What Is A.I| कृत्रिम बुद्धि किया है?

कृत्रिम बुद्धि क्या है|क्या कृत्रिम बुद्धि इंसानों के लिए खतरा है?


    

(1).कृत्रिम बुद्धि( A.I)क्या है?

कृत्रिम बुद्धि को अगर हम आम भाषा मे बोले तो बनावटी  दिमाग़ इसे इंग्लिश मे (Artificial Intelligent )भी कहते है! कृत्रिम बुद्धि अपने देख सुन कर सिख सकते है! जैसे की एक  इंसान ! कुच्छ A.I के उदहारण ये है! Google Assitante, Alexa, shree लेकिन इन  सब से Power Full A.I की बात करें तो वो है सोफिया Robot जिसे सऊदया अरबिया की नागरिकता भी मिली है!

(2).कृत्रिम बुद्धि (Artificial Intellgent) कितने प्रकार के होते?

कृत्रिम बुद्धि (Artificial Intelligente) तीन प्रकार का होता!
1) Narrow A.I
2) Genral A.I
3) Supper A. I

(3).Narrow A. I क्या है?

Narrow A.I Artificial Intelligent का शुरुआती चरण  है!जिस चरण मे मशीन को आदेश दे कर काम करवाना पड़ता है!जैसे की Laptop मे जब तक हम किसी तरह का Command नहीं देंगे तब तक वो कम नहीं करेगा!इसे Week A.I भी कहा जाता है!

(4).Genral A.I क्या है?

Genral A.I Artificial Intelligent का दूसरा चरण है!जिस चरण मे मशीन को एक शटीक काम के लिया Program किया जाता है!इस तरह की A.I आपको Factoryo मे मिलेगी!इन मशीनों की सहायता से बड़े -बड़े Boxes या लोहे को उठा कर एक जगह से दूसरे जगह रखा जाता है!

(5).Supper A.I क्या है?

Supper A.I Artificial Intelligent का तीसरा और आख़री चरण है!इस चरण मे मशीन के पाश अपना खुदका दिमाग़ होता है!जो सोचने समझने और डिसीजन लेने मे सच्छम होता है!लेकिन इस तरह की A.I अभी तक विकसित नहीं हुई है!अभी तक सिर्फ Genral A.I तक ही मशीनों का विकाश हुआ है!लेकिन आने वाले समय मे Supper A.I भी विकसित हो जाएगा!

(5).A.I इंसानों के लिए खतरा कैसे?

जैसा की आप जानते अगर एक इंसान किसी दूसरे इंसान से ताकतवर है तो वो दूसरे इंसान पर अपना हुकुम चलाने लगता है!उसी तरह जब Artificial Intelligent अपनी आख़री चरण पे होंगे यानि Supper A.I के चरण मे अगर उन्हें पता चलेगा की हम इंसान उन्हें बस एक नौकर के तरह इस्तेमाल करते है!अगर जिस दिन उन्होंने ऐसा सोचलिया और विद्रोह पर उतर गए तो उस दिन क़यामत आ जायेगा!

1 टिप्पणियाँ

Thanque For Comment

एक टिप्पणी भेजें

Thanque For Comment

और नया पुराने