What is satellite in hindi| उपग्रह क्या है!

 What Is Sattelite|उपग्रह क्या है!

आज की इस Article मे हम सीखेंगे की Sattellite यानि (उपग्रह )क्या है?(उपग्रह )क्या काम आता है? (उपग्रह) धरती पर गिरता क्यों नहीं है?


What is Satelite In Hindi|उपग्रह क्या है?

Satelite यानि (उपग्रह ) एक छोटा सा Object होता है!
जो एक बड़े Object का चक्कर लगता है!इस प्रकार चाँद भी एक तरह का Satelite है! लेकिन ये प्राकर्तिक Satelite है!चाँद को देखकर ही हमारे वैज्ञानिको ने कृत्रिम उपग्रह का निर्माण किया!Satelite को हिंदी मे (उपग्रह )भी कहते है! ये हमारे दैनिक जीवन मे काम आता है!


How Does Satellite Work|उपग्रह काम कैसे करता है?

अब आप सोच रहे होंगे की Satelite यानि उपग्रह आपके दैनिक जीवन मे कैसे काम आता है!तो इसका जवाब है की आज के दिनों मे आप T.V देखे या Internet का इस्तेमाल करें या मैप का  इस्तेमाल करें आपको इन  सब कामों मे आपका मदद Satelite ही करता है!इस लिए आपके सारे  काम काज Satelite के मदद से ही Possible होता है!

Why Satelite Not Fall In Earth|उपग्रह धरती पर क्यों नहीं गिरता है?

आप सोच रहे होंगे की Satelite पृथ्वी की Orbite मे चक्कर लगता है!लेकिन पृथ्वी का ग्रुत्व करसन बल उन Satelite को अपनी ओर क्यों नहीं खींचता है! तो ऐसा इसलिए होता है क्यों की जितने भी उपग्रह यानि Satelite होते है!वो पृथ्वी के साथ ही चक्कर लगाता है!जिसके कारण पृथ्वी का ग्रुत्व कर्सन बल बेअसर हो जाता है!इसी कारण पृथ्वी का ग्रुत्व कर्सन बल Satelite (उपग्रह) को अपनी ओर खींच नहीं पाता है!अगर Satelite एक सेकंड के लिए भी पृथ्वी का चक्कर लगाना बंद कर देता है!तो उसे पृथ्वी अपनी ओर खींच लेगा!आपको Satelite के बारे मे और भी अच्छे तरिके से जानना है!तो आपको निचे दिखाए गए Video को जरूर देखना चाहिए!

Thanque For Read This Article👍👍👍🌹🌹🌹😄😄😄Comment Now❤❤❤❤

Post a Comment

Thanque For Comment

और नया पुराने